कानपुर जिला जेल से शातिर अपराधी को हमीरपुर कोर्ट ले जाया गया। पुलिसकर्मियों ने वहां पर कल्पपृक्ष मंदिर में अपराधी को दर्शन कराए। दर्शन के बाद उसके खाने-पीने का बढ़िया इंतजाम भी कराया। यह सारा नजारा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। डीसीपी हेडक्वाटर संजीव त्यागी ने चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। हमीरपुर जिले के मौदहा निवासी लाला शफाक कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहा है। हत्या के केस में वह सजायाफ्ता है।
2015 में प्रशासनिक आधार पर उसको कानपुर जेल में शिफ्ट किया गया था। सोमवार को हमीरपुर कोर्ट में उसकी पेशी थी। पुलिस लाइन से गारद उसको लेकर हमीरपुर गई थी। जिसमें चालक हेड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल राजवीर सिंह, हेड कांस्टेबल गणेश यादव व हेड कांस्टेबल उपदेश यादव शामिल थे। पेशी होने के बाद चारों पुलिसकर्मी लाला शफाक के साथ स्थानीय मंदिर में चले गए। दर्शन करने के बाद वह वापस आ गए। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए।
www.vanchitbharatvani.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation