लखनऊ : माध्यमिक शिक्षा विभाग की निदेशक सरिता तिवारी को हटा कर महेंद्र देव को नया निदेशक बनाया गया है। सरिता तिवारी को अपर निदेशक पत्राचार के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
महेंद्र देव को माध्यमिक शिक्षा के निदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अपनी कार्यशैली को लेकर महेंद्र देव विभाग में काफ़ी चर्चित हैं। ऐसे में उन्हें विभाग का निदेशक बनाए जाने पर विभाग में काफ़ी गहमागहमी है।
अपर निदेशक पत्राचार प्रयागराज के पद पर भेजी गई सरिता तिवारी ने इस प्रकरण पर कोई टिप्पणी नहीं की।
www.vanchitbharatvani.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation