IND vs SA: कोच की सलाह मानते ही तीसरे टी20 में मैच विनर बने युजवेंद्र चहल, बताया किस बदलाव के चलते मिली सफलता

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में सनसनीखेज स्पेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए युजवेंद्र चहल ने कहा कि उन्होंने अपनी ताकत के मुताबिक गेंदबाजी की।

स्पिनर युजवेंद्र चहल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अफ्रीका के मीडिल ऑर्डर के तीन प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट चटकाकर भारत की मैच में पकड़ को काफी मजबूत कर दिया था। उनका साथ हर्षल पटेल ने भी दिया, जिन्होंने चार विकेट झटके। वहीं प्लेयर ऑफ द मैच रहे युजवेंद्र चहल ने बताया है कि कैसा उन्होंने पिछले दो मैचों की तुलना में तीसरे मैच में अपनी लय हासिल की। 
भारतीय टीम ने मंगलवार को बल्लेबाजों और गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका को तीसरे टी20 में 48 रन से हराया। 

चहल ने मैच के बाद कहा, ''मैंने पिछले मैचों में ज्यादा तेजी से और स्लाइडर गेंदें फेंकी थी। लेकिन आज मैंने मैच में अपनी सीम पोजिशन में बदलाव किया। गेंद को टर्न और डिप करवाना मेरी ताकत है। आज मैंने गेंद को धीमी और टर्न करने पर फोकस किया। मैंने अपनी ताकत को ध्यान में रखकर गेंदबाजी की। मैंने उस पर फोकस किया।''

उन्होंने आगे कहा, ''जब बल्लेबाज रिवर्स-स्वीप करने की कोशिश करते हैं, तो गेंदबाजों के लिए मुश्किल हो जाता है। लेकिन मेरे पास अब एक दूसरा प्लान है और मैं उस हिसाब से फील्ड सेट करता हूं। मैंने पिछले गेम में अच्छी गेंदबाजी नहीं की। कोच ने मुझसे अपने स्ट्रेंथ पर गेंदबाजी करने के लिए कहा। राजकोट में मैदान बड़े हैं।''


हमारे बारे में

इंदिरा नगर लखनऊ उत्तर प्रदेश

1234567891

vanchitbharatvani@gmail.com

Follow Us
प्रदेश समाचार
समाचार पत्रिका

Vanchit Bharatvani

Vanchit Bharatvani हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।

www.vanchitbharatvani.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation