अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' और 'बच्चन पांडे' बैक टू बैक फ्लॉप साबित हुई हैं। अब उनकी फिल्म 'राम सेतु' को लेकर दर्शकों में काफी उम्मीद जगी हुई है। फिल्म 'राम सेतु' के कई पोस्टर अभी तक रिलीज किए जा चुके हैं लेकिन फिल्म की कहानी को लेकर लगातार क्यूरियॉसिटी बनी हुई है कि फिल्म की कहानी किस बारे में होगी और इसमें क्या कुछ दिखाया जाएगा?
आर्कियोलॉजिस्ट के रोल में होंगे अक्षय
फिल्म में अक्षय कुमार का रोल किसी आर्कियोलॉजिस्ट जैसा लगता है जो इंडियाना जोन्स की तरह किसी राष्ट्रीय खजाने की तलाश में निकला है। इसके अलावा शायद ही कोई जानकारी फिल्म के बारे में अभी तक रिलीज की गई है। अब बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से फिल्म के प्लॉट को लेकर कुछ दिलचस्प जानकारियां रिवील की गई हैं।
कई राजों से पर्दा उठाएगी फिल्म की कहानी
रिपोर्ट के मुताबिक, 'राम सेतु की कहानी रामायण और महाभारत के दिनों की प्राचीन मायथोलॉजिकल कलाकृतियों की खोज पर केंद्रित है।' रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार ने ऐसा बताया है कि फिल्म में उनका किरदार रामायण और महाभारत, या फिर उससे भी पहले के समय की कलाकृतियों को तलाश करने निकलेगा और उसी बीच कुछ रोचक और शॉकिंग जानकारियां रिवील करेगा।
www.vanchitbharatvani.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation