एक्टर सिद्धांत कपूर (Siddhanth Kapoor) को रविवार रात (12 जून) को ड्रग्स केस में पुलिस ने बेंगलुरु पकड़ा था। मेडिकल टेस्ट में शक्ति कपूर के बेटे के ड्रग्स लेने के बात सामने आई थी। सिद्धांत समेत 6 लोगों को पुलिस ने इस मामले में पकड़ा था और अब 5 लोगों को बेल मिल चुकी है। बेल मिलने के बाद सिद्धांत कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी सेल्फी पोस्ट की है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। सिद्धांत कपूर का नाम ड्रग्स केस में आने के बाद से ही बॉलीवुड स्टार्स लोगों के निशाने पर आ गए हैं। लोगों का कहना है कि स्टार्स ड्रग्स लेते हैं। अब एक्टर को भी लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
सिद्धांत ने शेयर की सेल्फी
एक्टर सिद्धांत कपूर ने इंस्टा स्टोरी पर जो सेल्फी पोस्ट की है, उसमें वह अपनी एक दोस्त के साथ फ्लाइट में दिख रहे हैं। एक्टर ने मास्क पहना हुआ है और येलो कलर की जैकेट पहनी है। सेल्फी के साथ एक्टर ने हार्ट, हाथ जोड़ने और एविल आई इमोजी शेयर की है।
यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
सोशल मीडिया पर सिद्धांत कपूर की सेल्फी फोटो वायरल हो गई और लोगों ने इस पर रिएक्शन देना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कहा, 'पूरी इंडस्ट्री ही ड्रग्स लेती हैं।' तो वहीं अन्य एक ने लिखा, 'आपको लिखना चाहिए था बाल-बाल बच गए।' अन्य एक ने लिखा, 'केस से बचकर कहां जा रहे हो?'
www.vanchitbharatvani.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation