बीते कुछ माह आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक पेशकश) के लिहाज से बहुत बढ़िया नहीं रहे हैं। मोस्ट अवेटेड एलआईसी आईपीओ का भी बुरा हश्र हुआ। हालांकि, गुजरात की कुछ कंपनियों के आईपीओ ने बेहतर प्रदर्शन किया है। यहां हम 5 कंपनियों के बारे में बता रहे हैं जिनकी जड़ें गुजरात में हैं और इनके आईपीओ ने दूसरों से बेहतर रिटर्न दिया है।
Adani Wilmar: गौतम अडानी की कंपनी अडानी विल्मर ने आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 218-230 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया था। अडानी विल्मर की शुरुआत तो सुस्त रही लेकिन कुछ दिनों बाद यह रॉकेट बन गया और इसने प्रति शेयर 878 रुपये के ऑल टाइम हाई लेवल को भी टच किया। यह आईपीओ के इश्यू प्राइस के ऊपरी बैंड से लगभग 280 प्रतिशत अधिक था।
अडानी विल्मर के शेयर की कीमत आज लगभग 645 रुपये है, जो इश्यू प्राइस से लगभग 180 प्रतिशत अधिक है। कहने का मतलब ये है कि गुजरात की इस कंपनी के आईपीओ ने शेयर लिस्टिंग के करीब 4 महीने में अपने निवेशकों को 280 फीसदी तक का रिटर्न दिया है।
Ami Organics: एमी ऑर्गेनिक्स के शेयर बीएसई पर 902 रुपये और एनएसई पर 910 रुपये पर सूचीबद्ध हुए थे। जबकि इश्यू प्राइस 603- 610 रुपये प्रति इक्विटी शेयर था। इस लिहाज से लिस्टिंग के दिन ही निवेशकों को बंपर मुनाफा हुआ। एमी ऑर्गेनिक्स के शेयर एनएसई पर 1434.45 रुपये के उच्चतम स्तर तक गए हैं, जो इसके प्राइस बैंड से लगभग 135 फीसदी अधिक है। एमी ऑर्गेनिक्स के शेयर की कीमत आज लगभग 895 रुपये प्रति शेयर है, जो इसके ऊपरी मूल्य बैंड से लगभग 46 प्रतिशत अधिक है।
www.vanchitbharatvani.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation