एसबीआई कार्ड्स (SBI Cards) के शेयरों में तेज उछाल आ सकता है। शेयर बाजार के एक्सपर्ट्स एसबीआई कार्ड्स के शेयरों पर बुलिश हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि एसबीआई कार्ड्स के शेयरों में मौजूदा स्तर से 60 फीसदी की तेजी आ सकती है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, एसबीआई कार्ड्स के शेयर आने वाले समय में 1200 रुपये के स्तर को पार करके 1260 रुपये तक पहुंच सकते हैं। बुधवार, 15 जून 2022 को एसबीआई कार्ड्स के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 736.45 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।
शेयरों में आ सकता है 60% से ज्यादा का उछाल
घरेलू ब्रोकरेज हाउस यस सिक्योरिटीज ने एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। यस सिक्योरिटीज ने एसबीआई कार्ड्स के शेयरों के लिए 1260 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। एसबीआई कार्ड्स के शेयर बुधवार 15 जून 2022 को 736.45 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। यानी, एसबीआई कार्ड्स के शेयरों में मौजूदा स्तर से 60 फीसदी से ज्यादा का उछाल आ सकता है।
एक साल में एसबीआई कार्ड्स के शेयरों में आई 32% गिरावट
फाइनेंशियल ईयर 2021-22 में एसबीआई कार्ड्स का रेवेन्यू 10,677 करोड़ रुपये था। वहीं, पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1,616.14 करोड़ रुपये था। एसबीआई कार्ड्स के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 710.85 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1,164.65 रुपये है। एसबीआई कार्ड्स का मार्केट कैप 69,258 करोड़ रुपये है। इस साल अब तक एसबीआई कार्ड्स के शेयरों में 21 फीसदी के करीब गिरावट आई है। वहीं, पिछले 1 साल में एसबीआई कार्ड्स के शेयरों में करीब 32 फीसदी की गिरावट आई है।
www.vanchitbharatvani.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation