Waterfall Near Mussoorie: मसूरी के पास भट्टा फॉल्स में दिखेगी प्रकृति की सुंदरता, मन मोह लेगी ये वीडियो

पहाड़ी जगह पर चाय, कॉफी या मैगी खाने का अपना मजा है। ये मजा तब दोगुना हो जाता है जब झरने के तल पर बीचों-बीच बैठ कर आपको इन सभी चीजों को खाने का मौका मिले। मसूरी के पास इस वॉटरफॉल के बारे में जानें।

Bhatta Waterfalls near Mussoorie:  बेहतरीन हिल स्टेशन और पहाड़ों की रानी मसूरी घूमने के लिए कई लोग पहुंचते हैं, खासकर गर्मियों की छुट्टियों में यहां पर काफी टूरिस्ट आते हैं। मसूरी में घूमने की जगहों के अलावा यहां आसपास में घूमने के लिए भी बहुच कुछ है। जिसमें से एक है भट्टा फॉल्स। परिवार और दोस्तों के साथ एंजॉय करने के लिए ये जगह बेहतरीन है। खूबसूरत नजारों के अलावा आप यहां स्विमिंग का मजा ले सकते हैं, साथ ही बच्चों के झूले भी हैं, आप यहां पर खाने का मजा  भी ले सकते हैं। 

मसूरी में भट्टा फॉल्स 

मसूरी के पास स्थिच भट्टा फॉल्स ट्यूरिस्ट के बीच फेमस पिकनिक डेस्टिनेशन है। यहां पर आपको बेहद खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे साथ ही प्रकृति प्रेमी यहां पर खूब सारी तस्वीरे क्लिक कर सकते हैं। कई टूरिस्ट यहां पर नहाने का लुत्फ उठाते हैं तो वहीं कुछ पानी में पैर डालकर मैगी खाने का मजा लेते हैं। यहां के पास में मौजूद बच्चों के पार्क में कुछ झूले भी हैं। आप यहां पर अपना बनाया हुआ खाना लेकर जा सकते हैं। 


हमारे बारे में

इंदिरा नगर लखनऊ उत्तर प्रदेश

1234567891

vanchitbharatvani@gmail.com

Follow Us
प्रदेश समाचार
समाचार पत्रिका

Vanchit Bharatvani

Vanchit Bharatvani हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।

www.vanchitbharatvani.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation