M&M share price: महिंद्रा ग्रुप के एक शेयर में आज जबरदस्त तेजी देखी गई। शुक्रवार के इंट्रा-डे ट्रेड में बीएसई पर 5 फीसदी की तेजी के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयर 1,191.90 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गए। दरअसल, शेयरों में यह तेजी महिंद्रा एंड महिंद्रा और ब्रिटिश इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट (BII) डील के बाद आई है। आपको बता दें कि ब्रिटिश इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट ने M&M में 1,925 करोड़ रुपये का निवेश करने का ऐलान किया है। कंपनी को यह निवेश नई फोर-व्हीलर इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल बनाने के लिए मिला है।
M&M ने क्या कहा?
कंपनी ने गुरुवार देर रात अपने बयान में कहा कि "BII और M&M ने एमएंडएम की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी में 1,925 करोड़ रुपये तक का निवेश के लिए एक समझौता किया है। कंपनी फोर व्हीलर (4W) पैसेंजर EV पर फोकस करेगी।" एमएंडएम और बीआईआई मिलकर ईवी कंपनी में अन्य निवेशकों को फेज वाइज फंड की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए काम करेंगे। कंपनी ने कहा कि फंड का उपयोग मुख्य रूप से बेहतर तकनीकों के साथ ग्लोबली स्तर के इलेक्ट्रिक एसयूवी पोर्टफोलियो बनाने और बाजार में लाने के लिए किया जाएगा।
सुबह 09:19 बजे एमएंडएम एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में 0.48 प्रतिशत
की तेजी के मुकाबले 4 प्रतिशत बढ़कर 1,177.45 रुपये
पर कारोबार कर रहा था। अप्रैल के बाद से बीएसई पर शेयर 48 फीसदी उछल चुका है। ब्रोकरेज फर्म भी M&M के शेयरों पर बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने एमएंडएम पर एसओटीपी आधार (10x FY24E स्टैंडअलोन EV/EBITDA) पर 1,315 रुपये
के टारगेट प्राइस के साथ 'BUY' रेटिंग रखी है।
www.vanchitbharatvani.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation