बीजेपी ने ओपी राजभर के फैसले का किया स्वागत
ओपी राजभर के इस एलान का भारतीय जनता पार्टी ने स्वागत किया है। विजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि देश का पहला मौका होगा, जब देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनने जा रही है। उन्होंने कहा ओम प्रकाश राजभर ने द्रोपदी मुर्मू का समर्थन करके ये स्थापित कर दिया है कि उनके मन मे वंचित, शोषित समाज और आदि वासी समाज के लिए पीड़ा है। साथ ही उन्होंने अपील की कि जो विपक्षी दल अभी भी द्रोपदी मुर्मू के खिलाफ खड़े है, वो भी अपना मन बदलकर उनके समर्थन में आएंगे।
रिपोर्ट- अभय सिंह