सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ समेत कई मुद्दों पर भाजपा को घेरने में जुटी कांग्रेस आज अधीर के बोल पर उलटे घिर गई है। बुधवार को विजय चौक पर प्रदर्शन के दौरान अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए 'राष्ट्रपत्नी' कह दिया था। इसे लेकर ऐसा बवाल बढ़ा कि राज्यसभा और लोकसभा में भाजपा ने जमकर हंगामा किया। स्मृति ईरानी और निर्मला सीतारमण जैसी महिला नेताओं ने मोर्चा संभाला तो कांग्रेस बैकफुट पर आ गई। स्मृति ईरानी ने तो सीधा सोनिया गांधी से ही माफी मांगने की मांग कर दी। यही नहीं सदन स्थगित होने के बाद बाहर निकलने पर भी सोनिया गांधी और स्मृति ईरानी की झड़प हो गई। हालांकि यह पहला मौका नहीं है, जब अधीर के बोल पर हंगामा बरपा है। आइए जानते हैं, पहले कब-कब ऐसा हुआ था...
इंदिरा और मोदी की तुलना में किया गंगा और नाली का जिक्र
अधीर रंजन चौधरी ने 2020 में बजट सत्र के दौरान भी अपनी टिप्पणियों से विवाद खड़ा कर दिया था। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा था कि आज ये महात्मा गांधी को गाली देते हैं। ये रावण की औलाद हैं। राम के पुजारी का ये अपमान कर रहे हैं। यही नहीं उन्होंने कहा कि भाजपा के सांसद मोदी के चापलूस हैं। इस पर भाजपा नेताओं ने ऐतराज जताते हुए कहा था कि हम यह नहीं कहते कि इंदिरा इज इंडिया और इंडिया इज इंदिरा। इस पर अधीर रंजन चौधरी ने और आगे बढ़ते हुए कहा था कि गंगा और नाली की तुलना नहीं की जा सकती।
www.vanchitbharatvani.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation