टीम इंडिया ने पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। पहले दो मैच काफी करीबी रहे लेकिन तीसरा और आखिरी मैच टीम इंडिया ने आसानी से अपने नाम कर लिया। सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शुभमन गिल और शिखर धवन क्रम से पहले और दूसरे नंबर पर रहे, जबकि शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा विकेट लिए, दोनों ने सात-सात विकेट चटकाए।