सरकार ने मिशन वन ट्रिलियन डॉलर का लक्ष्य पाने को आयात घटाने की बनाई रणनीति
उत्तर प्रदेश के उत्पादों को किया जाएगा प्रोत्साहित
95 उत्पादों को किया गया चिह्नित
इन उत्पादों को प्रदेश में बढ़ावा देने की बनाई जा रही योजना
वित्त वर्ष 2021-22 में 55 हजार करोड़ से अधिक के 95 उत्पाद आयात हुए
10 हजार करोड़ से लेकर 100 करोड़ रुपए तक के 48 उत्पादों का हुआ सालाना आयात
सीएम योगी ने MSME विभाग को आयात होने वाले उत्पादों को चिह्नित करने के निर्देश दिए थे
सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रानिक्स के उत्पाद हो रहे आयात
www.vanchitbharatvani.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation