यूपी के नाम बड़ी उपलब्धि, यात्री सुविधाओं में वाराणसी का एयरपोर्ट पूरे देश में नंबर वन

यूपी के विकास और पर्यटकों की सुविधाओं को बढ़ाने में लगे सीएम योगी के प्रयासों को बड़ी सफलता मिली है। वाराणसी का एयरपोर्ट यात्री सुविधाओं के मामले में पूरे देश में पहले नंबर पर आया है।

यूपी के विकास और पर्यटकों की सुविधाओं को बढ़ाने में लगे सीएम योगी के प्रयासों को बड़ी सफलता मिली है। वाराणसी का लाल बहादुर शास्त्री (बाबतपुर) एयरपोर्ट यात्री सुविधाओं के मामले में पूरे देश में पहले नंबर पर आया है। अप्रैल से जून माह में दूसरी तिमाही सर्वे में 13 एयरपोर्ट में वाराणसी एयरपोर्ट को 4.96 रेटिंग के साथ पहला स्थान मिला है। रायपुर एयरपोर्ट 4.93 रेटिंग के साथ दूसरा और गोवा एयरपोर्ट 4.93 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

इससे पहले जनवरी से मार्च में कराये गये सर्वे में वाराणसी एयरपोर्ट को तीसरा स्थान मिला था। अमृतसर एयरपोर्ट पहले स्थान पर और गोवा एयरपोर्ट दूसरे स्थान रहा था। अमृतसर और गोवा 4.95 अंक के साथ बराबरी पर रहे थे। देश की रैंकिग में गोवा से ऊपर रहने के कारण अमृतसर एयरपोर्ट को पहला स्थान मिला था।

एयरपोर्ट पर मिलने वाले सुविधा पर यात्रियों से 35 सवालों पर फीडबैक सर्वे किया गया था। सर्वे में रायपुर, गोवा, अमृतसर, कोलकता, भुवनेश्वर, चेन्नई, श्रीनगर और वाराणसी एयरपोर्ट शामिल थे। एयरपोर्ट पर सर्वे के दौरान यात्रियों को मिलने वाले सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया गया।

इसमें एयरपोर्ट पर वाहन पार्किंग शुल्क, चेकिंग, सुरक्षाकर्मियों के द्वारा होने वाले व्यवहार और सुरक्षा जांच में लगने वाले समय, टर्मिनल भवन में चलने की दूरी, विमान से सम्बंधित सूचना, खाने-पीने की सुविधाएं शामिल थीं।

एयरपोर्ट पर बैंक एटीएम, शॉपिंग, इंटरनेट वाई-फाई, शौचालय, टर्मिनल की स्वच्छता वातावरण, डिलीवरी सिस्टम समेत कुल 35 सवालों के जवाब एक प्रतिक्रिया फार्म में भरा जाता है। यात्रियों के द्वारा इसका सत्यापन एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल टीम द्वारा कराया जाता है।

एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सन्याल ने बताया की अप्रैल से जून माह के तिमाही सर्वे मे वाराणसी एयरपोर्ट को पहला स्थान मिलना वाराणसी विमानतल के अधिकारियो और कर्मचारी के लिये गर्व की बात है।

हमारे बारे में

इंदिरा नगर लखनऊ उत्तर प्रदेश

1234567891

vanchitbharatvani@gmail.com

Follow Us
प्रदेश समाचार
समाचार पत्रिका

Vanchit Bharatvani

Vanchit Bharatvani हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।

www.vanchitbharatvani.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation