विजय देवरकोंडा के बयान से चिढ़े थिएटर ओनर ने निकाला गुस्सा, बोले-ज्यादा चर्बी आ गई है

विजय देवरकोंडा के बयानों ने कुछ लोगों को नाराज कर दिया है। थिएटर ओनर मनोज देसाई का एक वीडियो वायरल है जिसमें वह विजय पर जमकर भड़ास निकालते दिख रहे हैं। उन्होंने तापसी से लेकर आमिर खान तक को लपेटा है।
विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर की रिलीज के बाद एक थिएटर ओनर का वीडियो काफी वायरल है। मूवी की स्टारकास्ट अनन्या पांडे और विजय ने घूम-घूमकर पूरे देश में प्रचार किया था। हिंदी दर्शक विजय को पसंद भी करने लगे थे। इस बीच बॉयकॉट ट्रेंड पर उन्होंने कुछ ऐसा कहा कि एक दर्शक वर्ग नाराज हो गया। उनकी फिल्म और विजय के बॉयकॉट के हैशटैग्स भी सोशल मीडिया पर नजर आने लगे। विजय के बयान पर अब गेएटी गैलेक्स और मराठा मंदिर थिएटर के एग्जिक्यूटिव मैनेजर मनोज देसाई ने विजय को जमकर खरी-खोटी सुनाई है। उन्होंने गुस्से में विजय देवरकोंडा को ऐनाकोंडा तक कह डाला।
मनोज देसाई ने फिल्मी फीवर से बातचीत में पहले तो गुस्सा निकाला कि फिल्म को पहले दिन सिंगल स्क्रीन पर रिलीज नहीं किया गया। वह बोले कि समझ नहीं आ रहा कि सिंगल स्क्रीन से उनको क्या दुश्मनी है। उनसे पूछा गया कि फिल्म को लेकर कितने उत्साहित हैं तो वह भड़क गए। बोले, सबसे पहले तो मैं विजय को कहना चाहूंगा, मिस्टर विजय, तुम्हें ये चर्बी आ गई है। 'देखना हो तो देखो वर्ना ना देखो' (विजय का बयान), नहीं देखेंगे तो तापसी पन्नू की हालत क्या हो गई है। नहीं देखोगे तो आमिर खान की हालत क्या हुई है, नहीं देखेंगे तो रक्षाबंधन की हालत क्या हो गई है। तुम्हें भी अपनी यही हालत करवानी है तो ओटीटी में काम करो। 
बोले- विनाशकाले विपरीत बुद्धि
वह आगे बोले, तमिल में, तेलुगु में ओटीटी पर अच्छी सीरीज चल रही है। छोड़ दो थिएटर। हमारी पिक्चर को बॉयकॉट करो, ये होशियारी क्यों मार रहे हो? ओटीटी पर आएगी तब देखेंगे, कोई ओटीटी पर क्यों देखेगा। तुम्हारी इस हरकत से हमारे थिएटर की अडवांस बुकिंग में तकलीफ हो रही है। मिस्टर विजय, यू आर ऐनाकोंडा, आप ऐनाकोंडा की तरह बात कर रहे हैं। विनाश काले विपरीत बुद्धि। जैसी आपकी मर्जी। मनोज बोले कि उन्हें कुछ भी बोलने से पहले ये सोचना चाहिए कि मेरे प्रोड्यूसर का क्या होगा, मेरे डिस्ट्रिब्यूटर का क्या होगा, टेक्नीकल टीम का क्या होगा। इस तरह की बकवास क्यों करते हो। तापसी ने किया, तापसी रोड पर आ गई। मनोज ने कहा, पॉलिटिक्स से दूर रहो, देखो आप कितना आगे जाते हो। 

हमारे बारे में

इंदिरा नगर लखनऊ उत्तर प्रदेश

1234567891

vanchitbharatvani@gmail.com

Follow Us
प्रदेश समाचार
समाचार पत्रिका

Vanchit Bharatvani

Vanchit Bharatvani हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।

www.vanchitbharatvani.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation