Khatron Ke Khiladi 12: इस हफ्ते बाहर होगा ये कंटेस्टेंट, वाइल्ड कार्ड से होगी फिर से एंट्री!

खतरों के खिलाड़ी 12’ में जैसे-जैसे हफ्ते बीत रहे हैं कंटेस्टेंट के बीच होने वाला स्टंट और रोचक होता जा रहा है। रविवार को एक चौंकाने वाला एविक्शन होगा जिससे फैन्स का दिल टूटना लाजिमी है।
‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में जैसे-जैसे हफ्ते बीत रहे हैं कंटेस्टेंट के बीच होने वाला स्टंट और रोचक होता जा रहा है। हर कोई अपनी ओर से पूरा जोर लगा रहा है कि उसे अगले पड़ाव तक जाने का मौका मिले। फैन्स अपने चहेते कंटेस्टेंट को ट्रॉफी उठाते हुए देखना चाहते हैं। अभी तक के शो को देखें तो जो कंटेस्टेंट मजबूत दिखे उनमें मोहित मलिक, तुषार कालिया, मिस्टर फैजू और रुबीना दिलैक हैं। इस बीच रविवार को एक चौंकाने वाला एविक्शन होगा जिससे फैन्स का दिल टूटना लाजिमी है।

सोशल मीडिया स्टार मिस्टर फैजू इस हफ्ते रोहित शेट्टी के शो से बाहर हो जाएंगे। हालांकि वाइल्ड कार्ड के जरिए वो फिर से लौटेंगे। ‘खतरों के खिलाड़ी 12‘ के फैन पेज khatronkekhiladi.12.tazakhabar ने एक पोस्ट शेयर कर बताया कि ‘मिस्टर फैजू एविक्ट हो चुके हैं। अगरे हफ्ते वो वाइल्ड कार्ड बनकर वापसी करेंगे।‘
‘खतरों के खिलाड़ी 12‘ में मिस्टर फैजू और जन्नत जुबैर की जोड़ी को काफी पसंद किया गया। फैन्स ने उन्हें ‘फैनत‘ नाम दिया है। शो में उनके बीच कभी नोक-झोंक तो कभी  दोस्ती देखी गई है। वाइल्ड कार्ड बनकर फैजू धमाकेदार वापसी करेंगे और टॉप 2 में जगह बनाने में कामयाब रहेंगे
बहरहाल ‘खतरों के खिलाड़ी 12‘ की शूटिंग खत्म हो चुकी है। मिस्टर फैजू अब ‘झलक दिखला जा सीजन 10‘ में नजर आएंगे। ऐसे में जब ‘खतरों के खिलाड़ी‘ खत्म हो जाएगा तब फैन्स अपने चहेते स्टार को इस शो में देख पाएंगे।

हमारे बारे में

इंदिरा नगर लखनऊ उत्तर प्रदेश

1234567891

vanchitbharatvani@gmail.com

Follow Us
प्रदेश समाचार
समाचार पत्रिका

Vanchit Bharatvani

Vanchit Bharatvani हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।

www.vanchitbharatvani.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation