यही वजह है कि भारत और पाकिस्तान के बीच संडे को मैच होने की पूरी उम्मीद है। हालांकि, इसके लिए पहले तो पाकिस्तान को हॉन्ग कॉन्ग की टीम को हराना होगा और पाकिस्तान को ये भी उम्मीद करनी होगी कि भारत की टीम भी हॉन्ग कॉन्ग को हरा दे। अगर ऐसा होता है तो फिर 4 सितंबर को ए1 बनाम ए2 टीम के बीच मैच होगा और ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान पहले दूसरे पर होंगी तो दोनों टीमें फिर से एकदूसरे से भिड़ेंगी।